Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 01 December 2024

हरदोई पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

हरदोई पहुचे डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य,अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के सण्डीला में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में पहुचे डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य जहा हार के बाद अखिलेश यादव को मिर्ची लगना बताया वही सपा को गुंडो माफियो की पार्टी बताते हुए सम्भल में हुए बवाल में सपा में मौजूद गुंडो माफ़ियाई द्वारा एक दूसरे मार डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू ही नही मुस्लिमो का भी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।

जयपुरिया स्कूल सण्डीला के स्कूली कार्यक्रम में पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा ,पत्रकारों के सवाल पर केसव प्रसाद मौर्य ने कहा--देखिये अखिलेश यादव  को बहुत तेज मिर्ची लगी है-उपचुनाव में करारी पराजय की,और उस जख्म को वो सहला नही पा रहे है, ये पूरा सम्भल जनता है और आप सब भी खबर पा गए होंगे।कि सम्भल में कोई दंगा नही हुआ था।समाजवादी पार्टी में गुंडे माफिया दंगाई होते है,उन्ही सपाइयों ने आपस मे लड़ाई कि और आपस मे मार डाला--अब वो 5 लाख का मुवावजा व प्रतिनिधि मंडल भेजने की बात करते है। मैं कहता हूं 5 लाख क्यों देते हो 5, 5 करोड दे दो।ये तुम्हारा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल है।इसे हिन्दुओ ने नकार दिया है भाजपा को अब हिन्दुओ का ही नही मुस्लिमो का भी भरपूर वोट मिल रहा है, और समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर हो गई है और वो सैफई की ओर रवाना हो गई है।


पत्रकारों के सवाल पर की मुसलमानों का मनोबल गिराया जा रहा है,पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबका साथ,सबका विश्वाश इसलिए हिरयाणा जीते है महाराष्ट्र जीते है,उत्तर प्रदेश का उपचुनाव जीते है।2027 फिर जीतेंगे,और सपा को स्माप्त वादी जनता बनाएगी।


मस्जिदों का जो सर्वे हो रहा है उस पर मुस्लिम पक्ष ये कह रहा है साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से खतरा है-इस पर श्री मौर्य ने कहा-आप सभी वरिष्ठ पत्रकार के जिमेदार सवाल से ये लगता है।कि कोई अगर कोई मुकदमा न्यायालय में लेकर जाओगे,न्यायालय कोई आदेश देगा,सरकार न्यायालय के आदेश की क्या अवेहलना करेगी।अगर कोई कमीशन नियुक्त हुआ है तो जाएगा जाच करने।मैं ये देख रहा हु कि तुस्टीकरण करने की राजनीति करने वाले पराजय का घाव भरने के लिए कोई रास्ता नही पा रहे इसलिये ये कार्य कर रहे है

© Media Writers. All Rights Reserved.