Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 01 December 2024

डेढ़ साल पुराने 10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

डेढ़ साल पुराने 10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, वीडियो हुआ वायरल 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने डेढ़ साल पुराने ₹10 के लिए यूपी 112 को कॉल कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ₹10 डेढ़ साल पहले एक युवक ने लिए थे और वह वापस नहीं कर रहा था जिसको लेकर एक युवक द्वारा 112 को कॉल की गई थी। हरदोई में इससे पहले भी 200 ग्राम आलू के लिए एक युवक द्वारा यूपी 112 को कॉल की गई थी। युवक का आरोप था कि उसके आलू किसी ने चुरा लिए उसकी जांच करनी है। हरदोई में लगातार यूपी 112 के हो रहे दुरुपयोग को लेकर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त रूख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक ने बिना किसी ठोस कारण यूपी 112 को फोन करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।अब देखने वाली बात यह होंगे कि क्या ₹10 को लेकर यूपी 112 को कॉल के बाद इन दोनों युवकों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।


*सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल*


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि दो युवकों के बीच ₹10 को लेकर बातचीत हो रही थी जिसमें एक युवक का आरोप था कि डेढ़ साल पहले दूसरे युवक ने उसकी पान की दुकान से गुटका खरीदा था और ₹10 नहीं दिए थे। युवक दूसरे युवक से ₹10 की मांग कर रहा था जिसको युवक नहीं दे रहा था। इसको लेकर पान की दुकान संचालक द्वारा यूपी 112 को कॉल की गई थी। मौके पर पहुंची यूपी 112 द्वारा जब मामले को लेकर बात की तो पता चला कि मामला डेढ़ साल पुराने ₹10 का है। फिलहाल पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने ₹10 लौटा दिए थे इसके बाद यूपी 112 पुलिस वापस लौटे गई।

© Media Writers. All Rights Reserved.