हरदोई में चोरों के हौसले बुलन्द, चौकी के बगल से जाल काट कर दुकान से की 3 लाख की चोरी, चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम
हरदोई में चोरों के हौसले बुलन्द, चौकी के बगल से जाल काट कर दुकान से की 3 लाख की चोरी, चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में चोरों के हौसले बुलन्द है आलम ये है कि अब चोर पुलिस चौकी के बगल में स्थित दुकान से जाल काटकर लाखों की नकदी चुरा ले गए, घटना के बाद हड़कंप की स्थित है, पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे है। वहीं पुलिस मामले में तफ्तीश के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
सुरसा थाना क्षेत्र की सेमरा चौकी के पड़ोस में सुजीत सिंह नामक व्यक्ति का क्षत्रिय जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। बीती रात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दुकान की छत पर लगे जाल को काट कर दुकान के अंदर दाखिल हुए और गोलक में रखा 3 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार जब दुकान पहुंचा तो उसने सामन बिखरा देखा फिर जब गोलक चेक की तो उसके होश उड़ गए।
सेमरा चौराहा पुलिस चौकी से ठीक सटी इस दुकान से बैखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया तो पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे।
हरदोई में लगातार चोरी लूट और टप्पे बाजी की घटनाएं हो रही है बावजूद इसके पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।
पीड़ित सुजीत सिंह ने मामले की तहरीर चौकी पर दी है, पुलिस पूरे मामले की तफिश में जुटी हुई है।