Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 30 November 2024

हरदोई में हाईवे पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरदोई  में हाईवे पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में मामूली विवाद को लेकर कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।हाईवे पर बाइक से जा रहे युवकों को पीछे से आ रही पिकप डाला ने ओवरटेक किया,पिकप बाइक में को छूते छूते बची।जिसको लेकर बाइक सवार युवकों ने एतराज जताया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद हरपालपुर गांव में हाईवे पर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए और दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले।इस दौरान मारपीट में कई लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई में जुटी है।

मारपीट की यह तस्वीरें कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर हरपालपुर गांव की हैं। जहां दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल रहे हैं दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं और दे दनादन एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने में जुटे हैं।बताया जा रहा है कि बाइक से कुछ युवक अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही पिकप डाला ने बाइक को ओवरटेक किया बाइक में पिकप डाला टकराने से बच गई।जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष हाईवे पर ही मारपीट करने लगे।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई में जुटी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.