Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 30 November 2024

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यातायात  नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।इन महाशय से मिलिए ये यातायात के सभी नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं साथ ही खुद की और मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं हालांकि यातायात माह चल रहा है जिसके चलते हरदोई पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है वहीं पिहानी कोतवाली इलाके में पुलिस चौकी के सामने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पांच बच्चों सहित एक बुजुर्ग व्यक्ति सवार है शायद इनको पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है या फिर यह खुद को जिम्मेदार नहीं समझते हैं क्योंकि जिस तरह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते यह खुद सहित पांच मासूम बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर सफर कर रहे हैं वही ऐसे लोग खुद तो हादसे का शिकार होते ही है साथ ही दूसरों को भी इनके साथ जोखिम उठाना पड़ जाता है अभी हाल ही में हरदोई के बिलग्राम इलाके में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी वहीं दूसरी घटना में पांच लोगों की मौत हुई लेकिन इसके बाद भी लोग अपने आप को जिम्मेदार नहीं मानते हैं और इस तरह के जोखिम भरे सफर करने से बाज नहीं आते हैं हालांकि पुलिस लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है पुलिस अपना काम कर रही है ऐसे में लोगों को भी खुद से जागरूक होना पड़ेगा और इस तरह के जोखिम भरे सफर से बचना पड़ेगा।


© Media Writers. All Rights Reserved.