Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 28 November 2024

अतरौली के महुआ डांडा गांव में चंद्रवीर सिंह के खेत मे देखे गए तेंदुए के पगचिह्न,वन विभाग की टीम ने शुरू की कांबिंग

अतरौली के महुआ डांडा गांव में चंद्रवीर सिंह के खेत मे देखे गए तेंदुए के पगचिह्न,वन विभाग की टीम ने शुरू की कांबिंग

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

शुक्रवार सुबह आठ बजे वन विभाग की टीम ने अतरौली के महुआ डांडा गांव में तेंदुए की तलाश में कांबिंग शुरू की है।गुरुवार को चंद्रवीर सिंह के खेत मे तेंदुए के पगचिह्न देखे गए थे।

बताया जा रहा है कि अतरौली थानाक्षेत्र के महुआ डांडा गांव निवासी चंद्रवीर सिंह गांव के उत्तर दिशा में अपना आलू का खेत देखने गए थे ,खेत में उन्हें जानवर के पगचिह्न दिखाई दिए तो गांव वालों को इसकी जानकारी दी।

जिसके बाद पूर्व प्रधान यशवीर सिंह ने वन विभाग को सूचना दी । 

मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी इरफान अहमद ने ग्रामीणों को समूह के साथ में चलने की हिदायत देते हुए जांच शुरू की। शाम के समय पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी सीके पांडेय ने पगचिन्हों को इंचीटेप से नापा और तार में फंसे बालों को देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की । 

तेंदुए की जानकारी होते ही ग्रामीण अपने परिवार के साथ घरों में कैद हो गए। 

क्षेत्राधिकारी श्री पांडेय ने ग्रामीणों से कहा यदि तेंदुआ दिखाई दे तो उसकी तरफ न देखें, उस पर हमला करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि किसान समूह के साथ ही निकलें ।

© Media Writers. All Rights Reserved.