Today is 2025/04/11
राज्य / हरदोई / 28 November 2024

हरदोई में फिर पुलिस गिरफ्त से कैदी फरार, फिंगर प्रिंट वैरिफिकेशन के लिए लाया गया था अभियोजन कार्यालय, पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार

हरदोई में फिर पुलिस गिरफ्त से कैदी फरार, फिंगर प्रिंट वैरिफिकेशन के लिए लाया गया था अभियोजन कार्यालय, पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में एक बार फिर पुलिस गिरफ्त से कैदी फरार हो गया। घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी को कासिमपुर थाना क्षेत्र से दो पुलिस कर्मी अदालत में हाजिर करने के लिए लाए थे, जिसके लिए उसका वेरिफिकेशन होना था। अभियोजन कार्यालय में अंगुल छाप सत्यापन के लिए सेशन हवालात से लाया गया था। इसी दौरान वो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

कासिमपुर थाना क्षेत्र के घुसपहा निवासी मनोज पर वर्ष 2011 में भारतीय दंड संहिता की धारा 3/25 अवैध रूप से हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ था। समय से अदालत में हाजिर न होने पर उस पर नॉन बेलेबल वारंट किया गया था। जिसके बाद कासिमपुर पुलिस ने उसको पकड़ा। आरोपी मनोज को कासिमपुर से कांस्टेबल विकास यादव और होमगार्ड किशोरी कुमार प्राइवेट वाहन से लेकर हरदोई कोर्ट आए थे।अंगुल छाप सत्यापन के लिए सेशन हवालात से आरोपी को अभियोजन कार्यालय लाया गया। इसके बाद वारंटी पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है, लेकिन अभी तक आरोपी का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

© Media Writers. All Rights Reserved.