हरदोई में खून से लथपथ मिला युवक का शव, मृतक के सिर, आंख व गले पर चोट के निशान, पुलिस तफ्तीश में जुटी
हरदोई में खून से लथपथ मिला युवक का शव, मृतक के सिर, आंख व गले पर चोट के निशान, पुलिस तफ्तीश में जुटी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में एक युवक का शव गांव के ही व्यक्ति के घर के बरामदे में खून से लथपथ पड़ा मिला है। मृतक के सिर, आंख व गले पर चोट के निशान मिले है। घटना की सूचना के बाद पुलिस, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को 24 वर्षीय अजय सिंह पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम अनंगपुर थाना पचदेवरा का शव गांव के ही प्रेमपाल सिंह पुत्र जगपाल के मकान के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर, आंख व गले पर चोट के निशान मौजूद हैं।अजय सिंह वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इन तमाम सवालों की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।सीओ सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।