Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 27 November 2024

हरदोई में धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार

हरदोई में धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के नेताओं ने हंगामा करते हुए एक दंपति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर विक्कू गांव में एक वर्ष पूर्व एक किशोरी दिल्ली से भगाकर लाई गई थी। जिसका धर्म परिवर्तन करा कर एक मस्जिद में निकाह किया गया। शिकायत पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।

शाहाबाद कोतवाली के दरियापुर बिक्कू गांव का रहने वाला हसन पुत्र गुलफाम दिल्ली में प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। किशोरी भी इस प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। हसन ने किशोरी को अपने जाल में फसाया और अपने गांव ले आया। यहां लाकर उसने उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसके साथ निकाह कर लिया। केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक से दिल्ली से भगाकर लाई गई किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की जानकारी संज्ञान में आने पर शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने फोर्स बल के साथ दरियापुर विक्कू गांव पहुंचकर बुधवार को तकरीबन 2:00 बजे किशोरी को घर से बरामद किया। जबकि आरोपी हाफिज मौके का फायदा उठाकर भाग गया।


© Media Writers. All Rights Reserved.