Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 26 November 2024

हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआमऊ गांव निवासी युवक का तालाब में शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शनिवार को परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

बताते चले कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआमऊ गांव निवासी राजीव उर्फ रिंकू का शव शुक्रवार को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पाण्डेय पुरवा गांव के पास तालाब में उतराता मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को शव लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पर जा रहे थे।जिसकी सूचना पुलिस को लग गई और आनन फानन में हरपालपुर व अरवल पुलिस ने शव को लेकर आ रहे परिजनों को रास्ते मे मिघौली गांव के पास रोक लिया।परिजन ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।लगभग दो घण्टे तक पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।इसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर चमन पुत्र अज्ञात व दो अन्य लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।मृतक के पिता सुरेश ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पुत्र को इको गाड़ी से ले जाकर पांडेय पुरवा गांव के पास तालाब में डुबोकर हत्या कर दी।


© Media Writers. All Rights Reserved.