Today is 2025/04/05
खेल / हरदोई / 26 November 2024

सम्मान में नहीं खड़े हुए जिला कार्यवाह खरे, जिला क्रीड़ाधिकारी ने छोड़ी प्रेसवार्ता

सम्मान में नहीं खड़े हुए जिला कार्यवाह खरे, जिला क्रीड़ाधिकारी ने छोड़ी प्रेसवार्ता


मनाने पहुंचे आयोजक तो बोलीं क्रीड़ाधिकारी, केवल फोटो खींचवाने के लिए बुलाया था क्या❓


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। हरदोई खेल महोत्सव को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में आज उस समय अजीब सी स्थिति बन गई जब फोटो खींचने के बाद अचानक जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा यह कहते हुए प्रेसवार्ता छोड़कर चली गईं कि मेरा यहां क्या काम। जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा जब प्रेसवार्ता छोड़कर जा रहीं थी तब उस समय संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे मंच पर बैठे हुए थे और उनके चेहरे का भाव देखकर साफ पता चल रहा था कि उन्हें भी क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा का यह बर्ताव अच्छा नहीं लगा, हालांकि वह चुपचाप क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा के अजीब से बर्ताव को देखते रहे। 

जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा का यह अजीब सा बर्ताव देख कार्यक्रम के आयोजक दंग रह गए और उनके जाने के बाद आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा को मनाने के लिए भी गए लेकिन वह फिर भी नहीं मानीं। जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने भाजपा एमएलसी इंजी अवनीश सिंह के खासमखास और प्रेसवार्ता के आयोजक अमित आर्य को यह कहकर वापस भेज दिया कि मैं स्टेडियम की सबसे बड़ी अधिकारी हूं, कोई मेरे सम्मान में खड़ा तक नहीं हुआ और न मेरा परिचय कराया गया, क्या मुझे केवल फोटो खींचवाने के लिए बुलवाया गया था। प्रेसवार्ता को बीच में छोड़कर गईं जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा नहीं मानीं तो आखिरकार अमित आर्य वापस आ गए और उन्होंने पूरी बात जिला कार्यवाह व अन्य लोगों को बताई। इसके बाद आयोजकों ने जिले में होने जा रहे हरदोई खेल महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया और सभी जनपदवासियों से इसका हिस्सा बनने व अपने अपने स्तर से सपोर्ट करने का आवाहन किया। 

प्रेसवार्ता के दौरान संघ जिला कार्यवाह संजीव खरे, क्रीड़ा भारती प्रांत युवा प्रमुख अनुज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम संयोजक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष विनय सिंह, अमित आर्या आदि मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.