मनमानी करने वाले सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मनमानी करने वाले सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। ग्राम पंचायत अंडौआ में विकास कार्यों में मनमानी सामने आई है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने लोकायुक्त की रिपोर्ट में जिम्मेदार माने गए सचिव अमित कृष्ण श्रीवास्तव, शत्रोहन सिंह, धीरज पांडेय, रामचरन, रूपाली यादव पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताते हैं कि टोंडरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंडौआ में हैंडपंप मरम्मत, गलियों व नालियों के निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में करीब 12 लाख कीमत के बिल बाऊचर में अनियमितता उजागर हुई है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कमेटी गठित कर कराई जा रही है। आख्या मिलने के बाद नियमानुसार कड़े कदम उठाए जाएंगे।