Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 26 November 2024

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर 5 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर 5 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव में घर के बाहर खेल रहा एक 5 वर्षीय बालक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पाली थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव निवासी अरविंद ने बताया कि उसका 5 वर्षीय पुत्र अंकेश रविवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था, तभी सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे वह आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुत्र की मौत से बदहवास हो चुकी मृतक अंकेश की मां ने सोमवार को बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री में अंकेश सबसे छोटा था। बच्चे की मौत से परिवार सहित गांव में मातम पसर गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ट्रैक्टर भगवन्नू पुत्र सूबेदार का बताया गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अरविंद गांव के भगवन्नू के खेत में मजदूरी कर रहा था, खाद डालने के दौरान अरविंद की गोद से गिरकर अंकेश ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.