निजामपुर पुलिया पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, बाइक चालक के टूटे दांत
निजामपुर पुलिया पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, बाइक चालक के टूटे दांत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में निजामपुर पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक चालक और उसका साथी घायल हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक के दांत टूट गए और मुंह से खून बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को उठाया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को निजामपुर पुलिया के पास कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बाइक भी टूट गई। कार की टक्कर से बाइक चालक और उसका साथी काफी दूर जा गिरा और घायल हो गया। बाइक चालक के दांत टूट गए और मुंह से खून बहने लगा। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी, उपनिरीक्षक राम अवतार ने कहा कि तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।