Today is 2025/04/05

हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह में हुए शामिल, कहा वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है

हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह में हुए शामिल, कहा वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पर आयोजित किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिरकत की। गांधी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां मंत्री नितिन अग्रवाल ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि दो सौ वर्षो के कड़े संघर्ष के बाद देश के वीर सपूतो ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलायी थी और हम सभी लोगों को उन वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है। उन्होने वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज भी हमारे वीर जवान देश एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर रात-दिन चौकस रहकर हमारी रक्षा करते है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है और हम सभी को देश के वीर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके द्वारा दिये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को देश की आजादी की गौरव गाथा के बारे से बताना चाहिए

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा, और उन्होने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी दिलायी, जिसे हम सभी को हमेशा याद रखना चाहिए।

 पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि किसी भी देश की आजादी गौरव का विषय है और भारत के वीर जवानों ने काफी संघर्ष एवं बलिदान के बाद देश को आजादी दिलायी जिसके लिए हम सभी को उनका आभार व्यक्त कराते हुए उनके बलिदान को याद रखना चाहिए।

कार्यक्रम में देश की आजादी में बलिदान हुए वीर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माला पहनाकर, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें।

© Media Writers. All Rights Reserved.