सुरसा पहुंचे आईजी तरूण गावा, दो किशोरियों के फांसी के फंदे पर शव मिलने के बाद जांच करने पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिलकर, घटनास्थल का किया मुआयना
सुरसा पहुंचे आईजी तरूण गावा, दो किशोरियों के फांसी के फंदे पर शव मिलने के बाद जांच करने पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिलकर, घटनास्थल का किया मुआयना
हरदोई।सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मढि़या सौतेरा में आज आईजी तरुण गावा पहुंचे है। दरअसल बुधवार की शाम को संदिग्ध हालात में दो किशोरियों के शव एक बाग में पेड़ पर दुपट्टे से फंदे पर लटकते मिले। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि घटना के पीछे की वजह को अभी तक पुलिस तलाश नहीं सकी है। रात में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार कुमार ने भी पहुंच कर जायजा लिया था और आज सुबह आईजी तरुण गावा भी मृतक किशोरियों के घर पर पहुंचे, और घटनास्थल का भी मुआयना किया है। हालंकि अभी स्पष्ट रूप घटना के कारणों का वो भी खुलासा न कर सके है।
ये है मामला -- सुरसा थाना क्षेत्र के मढि़या मजरा सौतेरा में संदिग्ध हालात में दो किशोरियों के शव एक बाग में पेड़ पर दुपट्टे से फंदे पर लटकते मिले। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। मढि़या मजरा सौतेरा निवासी संतोष की 16 वर्षीय पुत्री राधा और राजू की 16 वर्षीय पुत्री ममता बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे घर से साथ में निकली थीं। शाम को लगभग पांच बजे दोनों के शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में नीम के एक पेड़ पर अलग अलग फंदों से लटकते मिले है। स्थानीय लोगों ने जब शव लटके देखे तो इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी। इसके बाद किशोरियों के परिजनों में कोहरा मच गया वह दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर की पुकार के बीच घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वही इस मामले में आईजी तरुण गावा भी इस पूरे मामले में स्पष्ट स्पष्ट तौर पर घटना के वजहों को तलाश ना सके हैं। पुलिस अभी और गहनता से तफ्तीश करने की बात कह रही है। अल अफसरान कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं