Today is 2025/04/05

हरदोई में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में वितरित हुई जलेबी खाकर 14 बच्चे पड़े बीमार, CHC में कराया गया भर्ती

हरदोई में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में वितरित हुई जलेबी खाकर 14 बच्चे पड़े बीमार, CHC में कराया गया भर्ती


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल पहुंचे बच्चों को कार्यक्रम के बाद जलेबी वितरित की गई। जिसको खाकर 14 बच्चे वहां बीमार हो गए। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी शुरू हो गई। इसके बाद बच्चों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर SDM मौके पर पहुंची है।

कछौना विकास खंड के नेरा कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को जलेबी वितरित की गई। जलेबी खाने के बाद स्कूल के 14 स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को पेट दर्द, उल्टी शुरू हो गई। सभी बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी पर अभिभावकों में हड़कंप मच गया है।

बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वाले बच्चों में 10 वर्षीय लवकुश पुत्र प्रतिपाल जो कक्षा 5 का छात्र है, 5 वर्षीय रक्षा पुत्री राज जो कक्षा 1 की स्टूडेंट है, 5 वर्षीय जितिन, सुलोचनी, भारती, राजीव, सचिन, अभियान, महिमा, आरती, शिवांशी, चादनी, सौरभ, रंजना बीमार हुई है।

घटना के बाद एसडीआई कृष्ण कुमार त्रिपाठी दो घंटे बाद अस्पताल पहुंचे, हालंकि अध्यापक इस बीच नदारद रहे, उपजिलाधिकारी डा अरुणिया श्रीवास्तव मौक पर अस्पताल पहुंची है।

© Media Writers. All Rights Reserved.