Today is 2025/04/05

जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर स्कूल में पढ़ने जा रहे नौनिहाल,एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर नाव से नदी पार न करने के दिये निर्देश

जान  जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर स्कूल में पढ़ने जा रहे नौनिहाल,एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर नाव से नदी पार न करने के दिये निर्देश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।सवायजपुर तहसील क्षेत्र में गम्भीरी नदी में दो वर्ष पूर्व आयी बाढ़ से दयालपुर व नाऊपुरवा के बीच पुलिया टूट जाने से बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।क्षेत्र के आर एन इंटर कालेज दयालपुर में पढ़ने बाले बच्चे नाव से नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे है।प्रदेश में भले ही विकास की गंगा बहाने का सरकार दावा कर रही हो लेकिन यहां बरसात के दिनों में स्कूल से महज एक से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव नाऊ पुरवा,महताब पुरवा,परचौली,महदाइन के स्कूली बच्चे हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को विवश है।जबकि इस समय बच्चो को लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करके पलिया बेडीजोर मार्ग से होकर जाने की विवशता है।इसलिए अधिक दूरी की बजह से स्कूली बच्चे नाव के सहारे नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं।जबकि बीते वर्ष प्रशसनिक अधिकारियों ने शिकायतो के बाद  पहुंचकर जल्द पुलिया निर्मित कराए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया था।लेकिन जिम्मेदारों ने दो वर्ष बाद भी इस अहम समस्या के समाधान का कोई रास्ता नही निकाला।उधर मामले की जानकारी मिलते ही नवागंतुक एसडीएम संजय अग्रहरि ने मौके पर पहुंचकर दयालपुर गांव के बच्चे जो प्राइमरी पाठशाला नाऊपुरवा में पढ़ने जाते हैं।उनको दयालपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि आर एन सिंह इंटर कॉलेज दयालपुर में  नाऊपुरवा से पढ़ने के लिए आने बाले बच्चे स्कूल न जाएं।उन्होंने थानाध्यक्ष अरवल  को निर्देश दिए की नाऊपुरवा व दयालपुर में पुलिस तैनात की जाए जिससे कोई भी बच्चा नाव के सहारे इधर से उधर न जाये और उनकी सुरक्षा रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.