बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत, देर रात हुआ हादसा, शाम तक पड़ा रहा शव
बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत, देर रात हुआ हादसा, शाम तक पड़ा रहा शव
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई मे बेनीगंज थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। देर रात हुए हादसे के बाद से शाम तक उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बेनीगंज थाना क्षेत्र के सांगवान पोल्ट्री फार्म के पास सड़क हादसे में नन्हें की मौत हो गई। जिसको देर रात बोलेरो ने टक्कर मारी थी। नन्हे देर रात अपने घर जा रहा था तभी उसको पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसका शव रात भर सड़क मार्ग पर ही पड़ा रहा। सुबह जब राहगीर निकले तो उन्होंने शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद नन्हें के परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेनीगंज के कुनिया के पास देर रात एक युवक की बोलेरो से टक्कर हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लिया है। साथ ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करके पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हैं।