स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली गई कांवड यात्रा
स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली गई कांवड यात्रा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
सोमवार को पाली नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा नगर के सिद्धेश्वर नाथ शिवाला मंदिर, पंथवारी देवी मंदिर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया।
कावड़ यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिद्धेश्वर नाथ शिवाला मंदिर पहुँची नन्ने मुन्ने बच्चों ने वहां जलाभिषेक किया उसके उपरांत माता पंथवारी देवी मंदिर में पहुंची जहां पर शंकर जी को जलाभिषेक किया गया। ढोल , गाजे बाजे भोले बाबा के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली में पहुँच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने बताया की सर्वांगीण विकास को लेकर यह कावड़ यात्रा निकाली गई है जिससे बच्चों में बचपन से ही भक्ति का भाव हो व अपने संस्कारों को याद रखें। सभी लोगों के द्वारा कावड़ यात्रा की सराहना भी की गई।