Today is 2025/04/05

हरदोई में सीतापुर मार्ग आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया जाम, 2 दिन पहले सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, सैकड़ों वाहन जाम में फंसे,थाना टड़ियावां क्षेत्र के सीतापुर मार्ग जाम

 हरदोई में सीतापुर मार्ग आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया जाम, 2 दिन पहले सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, सैकड़ों वाहन जाम में फंसे,थाना टड़ियावां क्षेत्र के सीतापुर मार्ग जाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में आज आक्रोशित लोगों ने सीतापुर मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि 2 दिन पहले मार्ग दुर्घटना में उनके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। पीड़ित परिवार जब थाने गया तो पुलिस ने यह कहकर उनको थाने से चलता कर दिया कि वह खुद उनके घर आकर जांच करेंगे। आक्रोशित पीड़ित परिवार ने हरदोई से नैमिष तीर्थ स्थान की तरफ जाने वाली सीतापुर रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसमें रोडवेज सहित सैकड़ो वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं। एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।


थाना टड़ियावां क्षेत्र के सीतापुर मार्ग पर बांधा पुलिया के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है।बताया गया दो दिन पहले सड़क हादसे में 32 वर्षीय छोटे पुत्र रामभजन निवासी हरसिंगपुर मजरा परसपुर थाना टड़ियावां अपने दामाद 25 वर्षीय अंकित पुत्र सुखराम निवासी चनोखार मजरा अहिरी थाना बघौली के साथ 9 अगस्त को अपनी भतीजी निवासी मढिया सिकंदरपुर थाना बेनीगंज के यहां बाइक पर सवार होकर गुड़िया देने जा रहा थे। इसी दौरान अहिरोरी के बांदा पुलिया पास डीसीएम ने बाइक सवार ससुर और दामाद को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद दोनों ही बुरी तरह जख्मी हो गए थे, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां शनिवार को अंकित की मौत हो गई वहीं आज छोटे की भी मौत हो गई है। मृतक अंकित परिवार का अकेला चिराग था और अंकित का एक पुत्र हैं।

परिजनों का आरोप है 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। आज वह लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहकर उनको चलता कर दिया, कि उनके घर आकर जांच करेंगे। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सीतापुर मार्ग पर मृतक छोटे का शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर का जाम लग गया जिसमें सैकड़ो वाहन फंस गए हैं। घटना की जानकारी के बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, 2 घंटे से जाम लगा हुआ है, जिसको अभी तक आक्रोशित परिजनों ने नहीं खोला है।

© Media Writers. All Rights Reserved.