Today is 2025/04/05

शारदा नहर में मिला शिक्षिका का शव

शारदा नहर में मिला शिक्षिका का शव

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। गुरुवार को सुबह टहलने निकली शिक्षिका का शव शुक्रवार को उन्नाव में शारदा नहर में मिला। वही शिक्षका के शाम तक वापस घर न आने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कस्बे के मोहल्ला किदवई नगर निवासी तौसीफ पुत्र मो कमर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी विवाहिता बहन नौसीन पत्नी आजम खान गुरुवार को सुबह 5 बजे टहलने निकली। लेकिन टहल कर वापस घर नही आई सभी जगह खोज बीन की गई लेकिन पता नहीं चला पुलिस ने सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की। भाई तौसीफ ने बताया की उसकी बहन नौसिन प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है तथा उसकी शादी तिर्वा कन्नौज निवासी आजम खान से की गई थी। जनवरी 2024 में उसे बच्चा हुआ था और 23 फरवरी 24 को बच्चे की मौत हो गई थी। तब से परेशान रहती थी। शुक्रवार को तौसीफ नहर की पटरी पर उसकी तलाश कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि एक शव मुर्तजा नगर थाना दही में झड़ियो में फंसा है वही पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो भाई ने उसकी पहचान अपनी बहन नौशीन के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया गया।

© Media Writers. All Rights Reserved.