Today is 2025/04/05

हरदोई में अवैध हॉस्पिटल को मेडिकल अफसर ने किया सीज, रजिस्ट्रेशन से पहले ही हो रही थी डिलीवरी, निरीक्षण के दौरान नहीं मिला को डॉक्टर तो हुई कार्रवाई

हरदोई में अवैध हॉस्पिटल को मेडिकल अफसर ने किया सीज, रजिस्ट्रेशन से पहले ही हो रही थी डिलीवरी, निरीक्षण के दौरान नहीं मिला को डॉक्टर तो हुई कार्रवाई

 मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में अवैध अस्पतालों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक अस्पताल चोरी छुपे चल रहे थे लेकिन अब बाकायदा रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने लगे हैं, ताकि आवेदन किए जाने का बहाना बनाकर ये धडल्ले से अवैध अस्पताल को संचालित कर सकें रजिस्ट्रेशन के आवेदन के बाद धरातल पर निरीक्षण करने पहुंचे मेडिकल अफसर को अस्पताल में मरीज भर्ती मिले। लेकिन अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई नर्स। नॉन प्रैक्टिशनर लोग अस्पताल में मिले इसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया।

बताते चलें कि शाहबाद में एक हॉस्पिटल संचालक के यहां जब डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी पहुंचे तो उनको देखते ही मेन गेट अंदर से बंद करके पीछे वाले गेट से स्टाफ फरार हो गया। काफी देर तक नोडल अधिकारी पंकज मिश्रा मेन गेट खटखटाते रहे लेकिन जब अंदर से गेट नहीं खुला तो उन्होंने बाहर का शीशे वाला गेट सीज कर दिया और वहाँ से चले गए। उनके जाने के बाद भी अस्पताल में काफी मरीज भर्ती थे। जिन्हें हॉस्पिटल स्टॉफ ने पीछे का गेट का गेट खोलकर बाहर निकाला और अन्य निजी अस्पतालों में भिजवा दिया। 

अस्पताल सीज कर जाते वक्त डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अवैध अस्पतालों की रूटीन चेकिंग चल रही है। इन्होने पोर्टल पर अप्लाई किया था लेकिन यहाँ पर पोर्टल के अनुसार मौके पर उन्हें कोई डॉक्टर व नर्स नहीं मिली। इसलिए यह हॉस्पिटल तत्काल बंद करा दिया गया। अब इनसे स्पष्टीकरण पूँछा जाएगा, अगर स्पष्टीकरण सही नहीं मिला तो इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कुल मिलाकर शाहबाद कस्बे में ही दर्जनों अवैध अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हैं फिर भी इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने की बजाय नोडल अधिकारी हवा हवाई कार्यवाही की बातें लंबे वक्त से करते नजर आ रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.