मुंडेर गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुंडेर गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की एक साल पहले शादी हुई थी और पत्नी 20 दिन पहले मायके गई थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव निवासी प्रसादी के पुत्र अंकित ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित की 1 साल पहले शादी हुई थी और 20 दिन पहले उसकी पत्नी मायके गई। बताया गया कि प्रसादी के पांच बेटे और पांच बेटी हैं, जिनमें मृतक अंकित सबसे छोटा था। सोमवार को घर के अंदर अंकित के शव को फंदे पर लटकते हुए उसकी भाभी ने देखा तो चीख पुकार मच गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पाली थाना पुलिस को भी सूचना दी गई, जिस पर पाली थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।