बहन के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा 12वी का छात्र रास्ते से गायब
बहन के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा 12वी का छात्र रास्ते से गायब
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।छुट्टी के बाद विद्यालय से बहन के साथ बाइक से जा रहा छात्र रास्ते से लापता हो गया। पुलिस छात्र की खोजबीन में जुटी हुई है। सवायजपुर के ग्राम करन पुर्वा निवासी श्रवण पाल ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अंश 12वी का छात्र है और बेटी प्राची 11वी की छात्रा है। दोनो पाली कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते है। शुक्रवार को रोजाना की तरह दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने विद्यालय पढ़ने गए थे। दोपहर में विद्यालय की छुट्टी के बाद दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते मे निजामपुर पुलिया के पास मोटरसाइकिल रोककर अंश लघुशंका की बात कहकर गया लेकिन काफी देर जब वापस नही लौटा तो प्राची ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने फोन कर चारो तरफ जानकारी ली लेकिन कुछ पता नही चला, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।