Today is 2025/04/05

अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा 5 गिरफ्तार 3 फरार

हरदोई ब्रेकिंग


अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा 5 गिरफ्तार 3 फरार


प्रापर्टी विवाद में कराई गई थी अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या


सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरे यादव, शिखर गुप्ता, आदित्य भान सिंह, नृपेंद्र त्रिपाठी ने कराई थी हत्या


अधिवक्ता की हत्या के लिए इन लोगों ने 4 लाख रुपयों की दी थी सुपारी 


शूटर को मुठभेड़ में कल ही पुलिस ने घायल अवस्था में कर लिया था गिरफ्तार


बाइक पर पहुंचे तीन हत्यारों में से दो ने घर में घुसकर कर दी थी हत्या


हत्या के बाद सभी आरोपी हो गए थे फरार गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी कई टीमें


अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए आईजी भी पहुंचे थे घटना स्थल पर


शहर कोतवाली इलाके सिनेमा चौराहे के पास की थी घटना।



© Media Writers. All Rights Reserved.