Today is 2025/07/13

हरदोई पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, मृतक रेप पीड़िता और अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात

 हरदोई पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, मृतक रेप पीड़िता और अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र

 उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सनसनी खेज हत्या के दो मामलों में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है पहले उन्होंने हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है वही हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है और उसके बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हम उनके बेटे बेटी और दामाद से मिले हैं पूरा परिवार दुखी है उनका कहना है कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह एक अच्छे वकील थे और गरीबों का मुकदमा फ्री में लड़ा करते थे और सबके साथ खड़े रहते थे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं एक गांव गया था वहां पर एक बेटी से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है उसकी आंखें तक फोड़ दी गई हैं। और घर में घुसकर एक वरिष्ठ वकील की हत्या कर दी गई है यह बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरा यह मानना है कि वह किसी भी पार्टी या दल का सदस्य हो। अगर उसने गलत किया है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि किशोरी से गैंगरैप के बाद उसकी हत्या मामले में में जिन लोगों का नाम आया है बिटिया के रेप और हत्या में वह लोग भारतीय जनता पार्टी के विधायक के करीबी हैं और भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ में वह लोग रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी द्वारा गोमतीनगर की घटना पर सदन में कहा गया था कि कार्यवाही बुलेट ट्रेन की तरह तेज हो रही है इस पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा बुलेट ट्रेन चलाइए या वंदे भारत चलाइए। पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है एक वरिष्ठ वकील की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है गांव में एक छोटी बिटिया की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। जौनपुर में हत्या कर दी गई है एटा में हाथ काट दिया गया। यह क्या चल रहा है पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। वहीं गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी की मूर्ति हटाए जाने के सवाल पर कहा हम निश्चित तौर पर इसकी निंदा करते हैं वह एक बड़े नेता थे वहां पर उनकी बिल्कुल मूर्ति लगनी चाहिए। निश्चित तौर से हरिशंकर तिवारी की मूर्ति लगनी चाहिए।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.