Today is 2025/04/05

डयूटी पर मौजूद थी शिक्षिका, फिर भी कर दिया अपसेन्ट

डयूटी पर मौजूद थी शिक्षिका, फिर भी कर दिया अपसेन्ट 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

हरदोई। एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका मौजूद थी फिर भी उसको निरीक्षण में अपसेन्ट कर दिया गया। शिक्षिका ने निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता के साथ सेल्फी भी ले ली। इस सेल्फी के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हो रहे स्कूलों के निरीक्षण की पोल खुल गयी। 


बुधवार को पिहानी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल करीमनगर का 8 बजकर 15 मिनट पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा ने अपनी टीम के विशेष शिक्षक शब्बन के साथ  निरीक्षण किया था। स्कूल में प्रधानाध्यापक मंजुलता समेत 9 शिक्षक शिक्षिकाएं तैनात है। जिनमे से 2 लोग छुट्ठी पर थे। स्कूल में 7 शिक्षक शिक्षकाएँ मौजूद थी।  आरोप है कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ताओं के साथ शिक्षिका निशात खानम ने भी स्कूल में प्रवेश किया था। फिर भी इनको और इनके बाद आने बाली शिक्षिका कविता को अपसेन्ट कर दिया गया। जबकि शिक्षिका निशात खानम ने निरीक्षण के दौरान आशा वर्मा के साथ सेल्फी भी ले ली। इसके अलावा बताया गया है कि  उपस्तिथि रजिस्टर में एक शिक्षक के 2 बार हस्ताक्षर होते है। निरीक्षणकर्ता आशा वर्मा ने सुबह और दोपहर दोनो मीटिंग में शिक्षिका निशात खानम को अपसेन्ट कर दिया। इस बात की विभाग में खूब चर्चा है। शिक्षा विभाग में इस तरह के निरीक्षण आये दिन होते है। जिससे विभाग की पोल खुल जाती है। सूत्र बताते है कि शिक्षा विभाग में अवैध बसूली के लिए निरीक्षण किये जाते है

© Media Writers. All Rights Reserved.