Today is 2025/04/18

महिला शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

 महिला शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/अनुराग दीक्षित 

हरदोई।इन दिनों एक महिला शिक्षक द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है आपको बता दें पूरा मामला हरदोई जनपद के संडीला तहसील के प्राथमिक विद्यालय गाजू का वीडियो बताया जा रहा है जिसमें महिला सहायक अध्यापक रजनी शंखवार द्वारा छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है आपको बता दें शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई की कई बार अभिवावको द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है प्राथमिक विद्यालय गाजू में तैनात सहायक अध्यापक रजनी संखवार द्वारा अभिभावकों को शिकायत करने पर धमकाया जाता है और वह कहते हैं कि यदि आप हमारे खिलाफ शिकायत करोगे तो हम आप पर एसटीएसटी का मुकदमा दर्ज करवा देंगे और जेल भिजवा देंगे जिसको लेकर अभिभावक डर महसूस कर रहे हैं पूरे मामले खंड शिक्षा अधिकारी संडीला ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है जाँच के बाद आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।

 

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.