कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसकर अधिवक्ता को गोली मारी, मौत से कोहराम, आक्रोशित वकीलों ने लगाया जाम
कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसकर अधिवक्ता को गोली मारी, मौत से कोहराम, आक्रोशित वकीलों ने लगाया जाम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई से उपचार के लिए गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजे गए अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुँचने पर मृत घोषित किया गया है अधिवक्ता के हत्यारों की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी है पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से कुछ लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है गौरतलब हो की फौजदारी के सीनियर अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा (65 ) को मंगलवार रात करीब आठ बजे उनके ही घर में बने चेंबर में अज्ञात शूटरों ने कनपटी में गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था जहा पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी
शहर के सिनेमा चौराहे के पास घर में घुसकर दो लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता को गोली मार दी। इसके बाद सड़क पर खड़े बाइक सवार साथी के साथ हमलावर भाग निकले। गंभीर हालत में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज लाया गया, यहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ रोड पर घायल अधिवक्ता के घर के पास जाम लगा दिया। पुलिस मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा (64) सिनेमा चौराहे के पास लखनऊ रोड पर पिछले लगभग चार दशक से किराये के मकान में रह रहे थे। इनके मुंशी गिरीश वर्मा के मुताबिक शाम को लगभग 7ः30 बजे दो लोग मकान में ही बने कार्यालय पर आए और कनिष्क मेहरोत्रा से कोर्ट मैरिज के मामले में मुलाकात करने की बात कही। इस पर गिरीश मकान के अंदर गए और कनिष्क को बुलाकर ले आए। कार्यालय में कुर्सी पर बैठने के दौरान दोनों युवकों में से एक ने फाइल अधिवक्ता की तरफ बढ़ाई। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे कनिष्क वहीं पर गिर पड़े इसके बाद दोनों हमलावर मुख्य मार्ग पर बाइक से अपने साथी के साथ भाग निकले। पुलिस ने कनिष्क को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। कनिष्क के परिवार में एक पुत्री और एक पुत्र हैं। दोनों ही अलग-अलग शहरों में रहते हैं। इस बीच घटना की सूचना पाकर अधिवक्ताओं ने लखनऊ रोड पर जाम लगा दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। एसपी के मुताबिक कोर्ट मैरिज संबंधी बातचीत के लिए आए युवकों ने गोली मारी है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।