हरदोई में नाबालिग लड़की का गांव के बाहर खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के दिए निर्देश
हरदोई में नाबालिग लड़की का गांव के बाहर खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के दिए निर्देश
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव गांव के किनारे खेत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बात की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई है। जिनको जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए है। साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
बताते चलें कि सांडी थाना क्षेत्र के कुंदरौली सादिकपुर गांव से 300 मीटर दूर एक खेत में नाबालिग लड़की का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा। सूचना पर गांव समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस को घटना की सूचना करीब 8:30 बजे मिली। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और परिजनों से बात की है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को गठित किया है और जल्द ही खुलासे के निर्देश दिए है। सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य संकलित किए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया हैं।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आज रात को लगभग 8:30 बजे सांडी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग लड़की की डेड बॉडी घर से 300 मीटर दूर एक खेत में मिली है। पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया मेरे द्वारा घरवालों से वार्ता की गई। उन्होंने कुछ इंपोर्टेंट प्वाइंट बताए है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। पैनल से इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। तीन टीमें इस घटना के खुलासे के लिए लगी है अतिशीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।