हरदोई में भाई ने की पीट पीटकर भाई की हत्या, कहासुनी के बाद दोनों के बीच हुआ था विवाद, पुलिस जांच में जुटी
हरदोई में भाई ने की पीट पीटकर भाई की हत्या, कहासुनी के बाद दोनों के बीच हुआ था विवाद, पुलिस जांच में जुटी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मिश्राना मोहल्ले में सगे भाई ने भाई को पीटकर मौत के घाट उतारा है। घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई पर हमला बोल दिया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर घायल दिनेश की मौत हो गई। पुलिस पहले से ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।
जानकारी के अनुसार पिहानी थाना व कस्बा क्षेत्र के मिश्राना मोहल्ले में दिनेश और अनंतराम दो भाई रहते है। जिनके बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद अनंतराम ने लाठी डंडे से लैस होकर दिनेश पर हमला बोल दिया। मारपीट में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचकर सीओ और एएसपी पश्चिमी ने घटना का जायजा लिया है। पुलिस घटना कारित करने वाले हत्यारोपी भाई की तलाश में जुटी हैं।
पिहानी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें अनंतराम ने दिनेश पर हमला बोल दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। तब तक पुलिस को मृत्यु की सूचना मिल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी भाई की तलाश में जुटी हैं।