Today is 2025/04/05

बिना नाम लिए एक नेता पर भड़के भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत,कहाकि जयप्रकाश ने क्या किया क्या नहीं लेकिन 50 वर्षों तक जिन्होंने हरदोई में साम्राज्य किया उनकी भी जिम्मेदारी बनती है

 बिना नाम लिए एक नेता पर भड़के भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत,कहाकि जयप्रकाश ने क्या किया क्या नहीं लेकिन 50 वर्षों तक जिन्होंने हरदोई में साम्राज्य किया उनकी भी जिम्मेदारी बनती है

केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा कार्यालय पर हो रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

भाजपा के प्रदेश मंत्री जिले के प्रभारी शंकर लाल लोधी की मौजूदगी में मेज थपथपा बोले सांसद जयप्रकाश रावत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के बीजेपी कार्यालय में जिला प्रभारी ने बताई बजट की विशेषताएं, बोले- बजट में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की रखी गई नींव, सोशल मीडिया वार पर सदर सांसद ने कसा तंज, कहा- जो हम पर आरोप लगा रहे उन्होंने 50 साल में क्या किया 

हरदोई मे बीजेपी कार्यालय पर केंद्रीय बजट पर चर्चा को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने बजट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह आम बजट जनहित को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। उत्तर प्रदेश को 2.44 लाख करोड़ रूपये का बजट दिया गया है। नगर में विकास को लेकर सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो हम पर टिप्पणी कर रहे है वो 50 वर्ष से सत्ता में है बताए उन्होंने क्या किया है। 

बीजेपी कार्यालय में बजट को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने बजट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह समावेशी और दूरगामी बजट है जो देश के उत्थान के लिए पेश किया गया है। उत्तर प्रदेश को बजट के अंश में 2.44 लाख करोड़ रूपये दिया गया है जोकि किसी प्रदेश के लिए सबसे बड़ा है। इस दौरान जिला प्रभारी ने बजट की जमकर प्रशंसा की लेकिन जब उनसे टैक्स व अन्य बजट के प्रावधान को लेकर सवाल किया गया तो वह जवाब नहीं दे सकें। उन्होंने कहा कि यह आम बजट देश के उत्थान के लिए लाया गया है। जिससे गरीबों,महिलाओं और युवाओं को लाभ मिलेगा। 

इस दौरान प्रदेश के बाद हरदोई बीजेपी में भी तकरार देखने को मिली है। सोशल मीडिया वार पर सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने भी खुलकर बैटिंग की है। उन्होंने कहा कि जो हम पर विकास न करने के आरोप लगा रहे है। वो खुद 50 साल से सत्ता में है बताए उन्होंने क्या किया हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.