Today is 2025/04/17
राज्य / हरदोई / 30 March 2024

चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी

हरदोई आज कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि फॉर्म 6 का कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाये। सभी अधिकारी प्रतिदिन अपना ईमेल चेक करते रहें। 15 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का 25 अप्रैल तक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन कार्यालय ने नेट कनेक्शन की स्पीड बढ़वाई जाये। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाया जाये। राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ईआरओ द्वारा स्वयं अपनी देख-रेख में कराया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के निर्देश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। नामांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। प्रवेश और निकास की उचित व्यवस्था की जाये। प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.