चौकी प्रभारी की निजी कार में हूटर व शीशों पर काली फ़िल्म होने पर गाड़ी का हुआ चालान
चौकी प्रभारी की निजी कार में हूटर व शीशों पर काली फ़िल्म होने पर गाड़ी का हुआ चालान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई निजी वाहन में हूटर व शीशों पर काली फ़िल्म लगाए दरोगा की गाड़ी का हुआ चालान एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने किया चालान गाड़ी से हूटर व ब्लैक फ़िल्म को भी हटाया गया शाहाबाद थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद चौकी प्रभारी अंगद सिंह की गाड़ी में लगा था हूटर हूटर बजाकर शाहाबाद में करते थे रौला टाइट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्यवाही।