तंत्र मंत्र का शिकार होने से बचा किशोर,परिजनों को सुनाई मौत करीब पहुंचने की कहानी
तंत्र मंत्र का शिकार होने से बचा किशोर,परिजनों को सुनाई मौत करीब पहुंचने की कहानी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र का एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। यहां थाना टड़ियावां क्षेत्र में अंधविश्वास व तंत्र मंत्र का शिकार होता एक किशोर बचा है,वहां से भाग कर उसने खौफनाक मौत के करीब पहुंचने की कहानी सुनाई है।किशोर के पिता ने थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार किशोर के पिता श्रवण निवासी हरनी कला थाना पिसावां जनपद सीतापुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पुत्र अनूप कुमार अपने ननिहाल गांव दलौली थाना टड़ियावां में दो माह से नाना के पास रहता हैं। बीते 18 जुलाई की दोपहर बाद उसका पुत्र अपने मामा की कबाड़ की दुकान पर बैठा था उसी बीच कस्बा टड़ियावां निवासी गोधन कटियार ने उसे अज्ञात व्यक्तियों के हाथ पकड़वा दिया पकड़ने वाले व्यक्ति साधु थे। जो उसे पकड़कर ले गए और उसे कमरे में बंद कर अगर बत्ती आदि लगाकर तंत्र मंत्र का जाप कर उसकी बली देने जा रहे थे वहां से साधुओं को चकमा देकर पेशाब जाने को बताकर जैसे तैसे भाग आया और उसने फोन कर जानकारी दी। तब उसको थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव पड़री के पास से उसको घर वाले ले आए उसके पुत्र ने घर आकर पूरी घटना बताई तब पीड़ित पिता ने टड़ियावां थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।