सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता पर किया चाकू से हमला, मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज, बेटी को परेशान करने पर पिता ने भिजवाया था जेल, कल छूट कर आया आरोपी
सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता पर किया चाकू से हमला, मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज, बेटी को परेशान करने पर पिता ने भिजवाया था जेल, कल छूट कर आया आरोपी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में एक सरफिरे आशिक ने एक युवती के पिता पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में ज़ख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताया गया पीड़ित की बेटी को आरोपी परेशान कर रहा था जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया था, कल ही आरोपी छूट कर वापस आया था और आज उसने युवती के पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
थाना कछौना इलाके के लालता खेड़ा निवासी 55 वर्षीय हरिचंद पुत्र श्यामलाल आज सुबह अपने घर के बाहर लगे नल से पानी भर रहे थे। आरोप है कि तभी बाइक पर सवार होकर संदीप नामक एक युवक बाइक से वहां आया और उसने धारदार चाकू से हरिचंद पर एक के बाद एक कई बार किया जिससे लहूलुहान होकर वह गिर पड़े। इस बीच संदीप अपनी बाइक लेकर वहां से भाग निकला। वह मौजूद गांव के लोगों ने जब घटना को देखा तो संदीप के पीछे दौड़ पड़े और फिर उसको फुलबैथा गांव के पास दौड़ा कर पकड़ लिया।
पीड़ित की बेटी ने बताया कि संदीप उसे कई दिन से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने अपने घर में की तो पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस उसको पकड़ कर ले गई थी और जेल भेज दिया था। कल ही संदीप जेल से छुटकारा आया और आज उसने उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।