पुलिस अधीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई मुकदमा दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई मुकदमा दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई थाना पाली पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा उक्त वीडियो की जांच की गयी, जांच के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना पाली पर तैनात हे०का० विश्वजीत सिंह व उ0नि0 हृदय राम यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0 323/24 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 यथा संशोधित-2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक,द्वारा निलम्बित किया गया। आरोपी पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। थाना पाली पुलिस द्वारा हे0का0 विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।