Today is 2025/04/05

हरदोई में कुछ घंटे की बारिश ने खोल दी जिम्मेदारों की पोल, जिलाधिकारी का दफ्तर बना तालाब, कुछ रोज पहले डीएम ने नालों का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की स्थित सुधारने के दिए थे निर्देश

 हरदोई में कुछ घंटे की बारिश ने खोल दी जिम्मेदारों की पोल, जिलाधिकारी का दफ्तर बना तालाब, कुछ रोज पहले डीएम ने नालों का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की स्थित सुधारने के दिए थे निर्देश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में कुछ घंटे की बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल दी है। शुरू हुई बारिश लगभग 2 घंटे तक हुई। इस बीच शहर के तमाम मिलकर तालाब में तब्दील हो गए। अभी कुछ रोज पहले ही डीएम ने नालों का स्थल निरीक्षण करके जल भराव की स्थिति से निजात दिलाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे लेकिन बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। नतीजन आज हुई बारिश में आलम यह रहा कि शहर तो डूबा ही डूबा कलेक्ट्रेट भी डूब गया।

हरदोई में घंटे भर की झमाझम बारिश ने खोल दी नगर पालिका परिषद की पोल खोल दी। शहर के तमाम सरकारी आफिस, सरकारी आवास और कलेक्ट्रेट डूब गया। मोहल्लों और सड़कों पर भी जल भराव हुआ है। नालों की समुचित सफाई व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों में नालियों का गंदा पानी भर गया है।अधिकारियों के आवास में हुए जल भराव की वजह से किचन में रखा सामान व बेडरूम में रखा बेड व फ्रिज भी जलमग्न हो गए है। 


कलेक्ट्रेट और विकास भवन बना तालाब  - कलेक्ट्रेट में दाखिल होते ही मेन गेट से लेकर अंदर डीएम का दफ्तर, पूरा विकास भवन, मुख्य विकास अधिकारी का दफ्तर, जिला कोषाधिकारी दफ्तर सहित कलेक्ट्रेट में स्थित तमाम आफिस तालाब में तब्दील हो गए है। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


© Media Writers. All Rights Reserved.