Today is 2025/04/05

थाना प्रभारी हरियावां ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

हरदोई,हरियावाँ। थाना प्रभारी हरियावां ने हरदोई पिहानी मार्ग मिल कालोनी गेट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे चार पहिया व दो पहिया वाहनों को चेक किया व अनमितता वर्तने वालो को हिदायत दी व चालान भी काटे । इसके साथ साथ अपने दलबल के साथ पैदल गस्त की व‌ आम जनमानस से संवाद कर शांति सुरक्षा का भरोसा दिलाया व ये भी कहा कि शांति भंग  व माहौल बिगाड़ने वालो को बक्शा नही जायेगा । मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह,  उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह, उपनिरीक्षक सुशील कुमार,  उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व आरक्षी वंशराज सिंह,  अभिनन  चौधरी, सौरभ , राकेश यादव, दीपक यादव, व महिला आरक्षी साधना, रुपम आदि मौके पर मौजूद रहे ।

© Media Writers. All Rights Reserved.