Today is 2025/04/05

हरदोई की 4 तहसील के सैकड़ों गांव में बाढ़ से प्रवाहित, बाढ़ की वजह से ग्रामीण पलायन करने को मजबूर

हरदोई  की 4 तहसील के सैकड़ों गांव में बाढ़ से प्रवाहित, बाढ़ की वजह से ग्रामीण पलायन करने को मजबूर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

: शाहजहांपुर के बाद अब बाढ़ ने हरदोई में तबाही मचाना शुरू कर दिया है हरदोई में 4 तहसील जिनमे शाहाबाद,सवायजपुर, बिलग्राम व हरदोई सदर शामिल है इन तहसीलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है जिनके ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पहुंचने का काम शुरू कर दिया गया है।


: लगातार बढ़ रही बाढ़ के पानी की जमीनी हकीकत जानने के लिए हमारी टीम ने हरदोई सदर तहसील के बावन ब्लॉक के गांव गढ़िया झब्बू,गगौली, दौली पहुंची इन गांवों को पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग पानी में डूब चुके हैं तुम्हें ग्रामीण अपने घरों में फंसे हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि अपने घरों का सामान ट्रैक्टर ट्राली की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में जुटे हुए हैं। वही ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी राहत सामग्री या बाढ़ से निकलने के लिए ग्रामीणों को कोई भी मदद नहीं की जा रही है। लेखपाल सुबह दर्शन देने के लिए गांव में पहुंचे थे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश जरूर दिए गए हैं।



© Media Writers. All Rights Reserved.