शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग चार लोग बुरी तरह से झुलसे, तीन लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग चार लोग बुरी तरह से झुलसे, तीन लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के मल्लावां मे ढाबा मालिक के घर में रखे डीजल को निकालते समय अचानक लगी आग से एक महिला समेत 4 लोग बुरी तरह से आग की लपटों से जल गए। घायलों को सीएचसी मल्लावां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।
बताते चले कि मल्लावां - राघौपुर रोड पर लंगोटी बाबा मंदिर के पास राधे ढाबा संचालक कलेनापुर गांव निवासी अनमोल पुत्र रोहित के घर पर डीजल रखा था। दोपहर 1 बजे अनमोल कमरे से डीजल निकालने गया था तभी अचानक आग लग गईं। आग लगने पर भाई प्रवीण 18 वर्ष और ताई उम्मा 45 वर्ष उसे बचाने दौड़ी तो आग की लपटो में वो बुरी तरह से जल गईं। आग की लपटे और चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े और दरवाजा तोड़कर अनमोल को बाहर निकाला। 4 घायलों को आनन -फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां चिकत्सक जितेन्द्र सिंह उपचार के बाद तीनों को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। अनमोल और उम्मा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी पर पुलिस घर पर पहुंचकर आग की जाँच पड़ताल कर रही है।