Today is 2025/04/05

बस की स्टेयरिंग फेल होने पर झोपड़ी में घुसी बस से मरे चारों मृतकों के परिजनों से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष

बस की स्टेयरिंग फेल होने पर झोपड़ी में घुसी बस से मरे चारों मृतकों के परिजनों से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले में उन्नाव जा रही प्राइवेट बस बिल्हौर-कटरा मार्ग पर शेखवापुर पश्चिमी के पास अनियंत्रित हो गई। स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन लोग घायल हैं। जिसकी सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन मृतको के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया ।और उन्होंने परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया साथ में आरोपी बस चालक पर कठोर कार्रवाई करने की बात भी कहीं अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि यहाँ घटना बहुत ही दुःखद है जिसके परिवार के चार लोगों की मौत हो जाए उस परिवार के लिए बहुत ही बड़ी विपदा है। जिला अध्यक्ष ने  दुःख की इस घड़ी में भाजपा पीड़ित परिजनों के साथ है।ईश्वर पुण्यत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को जल्द स्वस्थ करें।। 


© Media Writers. All Rights Reserved.