रोड़वेज और प्राइवेट बस में हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत और 10 लोग हुए घायल, प्राइवेट बस पलटने से मची चीख-पुकार
रोड़वेज और प्राइवेट बस में हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत और 10 लोग हुए घायल, प्राइवेट बस पलटने से मची चीख-पुकार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर रैसों के निकट रोडवेज एसी बस और प्राइवेट बस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 की मौत हुई है और करीब 10 लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचानमा भरा है।
जानकारी के अनुसार कछौना कोतवाली क्षेत्र के रैंसो के पास रोडवेज एसी बस और प्राइवेट में बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 की मौत हुई है जबकि 10 लोग गंभीर घायल हुए है। तेज रफ्तार रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत में प्राइवेट बस टक्कर के बाद पलट गई। प्राइवेट बस के पलटने से बस के परखच्चे उड़ गये और इसी के साथ यात्रियों में चीख पुकार मच गई। संडीला, कछौना सीएचसी से व प्राइवेट अस्पतालों से एम्बुलेंस बुलाई गई। तब जाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को सीएचसी में कराया हैं।
इनमें से कछौना कोतवाली क्षेत्र के पतसेनी निवासी श्रीकृष्णा (35) और बघौली कस्बे के निवासी शैलेंद्र (33)को मृत घोषित कर दिया गया। बघौली थाना क्षेत्र के महरी निवासी अशोक त्रिपाठी, शहर कोतवाली क्षेत्र के चांद बेहटा निवासी छोटेलाल, कछौना कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सुल्तान और कासिमपुर थाना क्षेत्र के हेवली निवासी सुधीर गुप्ता को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंच गए और राहत कार्यों का जायजा लिया।