ग्राम निधि प्रथम खातों मे मचती है खुली लूट..
ग्राम निधि प्रथम खातों मे मचती है खुली लूट..
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।ग्राम पंचायतो मे ग्राम निधि प्रथम खाता पंचायत सचिवों एंव ग्राम प्रधानो के लिए दुधारू गायों से कम नही है,बताते चलें प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे रिबोर एंव हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये फर्जी निकाला जाता है,एक रिबोर पर 27500, का बिल फीड होता है,जबकि यह कार्य किसी भी मिस्त्री से 14000 मे आसानी से हो जाता है फिर भी एक रिबोर कराकर 4 फर्जी रिबोर का पैसा निकाला जाता है,,एक सोलर लाइट का बिल 30000 रूपये का फीड होता है,जबकि अच्छी कंपनी की लाइट 16000 रूपये मे मिलती है,इंटरलॉकिंग मे एक 80 एम एम की ईट का बिल 23.5 रूपये प्रति नग फीड होती है,जो 14 रूपये मे आसानी से खरीदी जा सकती है,ऐसे ही स्ट्रीट लाइट 5000 प्रति नग बिल फीड
होता है,जबकि 2000 रूपये मे अच्छी कंपनी की मिल जाती है,आखिर इतने बड़े घोटालों पर सरकार की नजर क्यों नही जाती,वैसे अधिकारियों द्वारा कहा जाता है जनता का पैसा है,जनता के हित में खर्च होना चाहिए, यह कौन सा जनता का हित है,कोई जवाब नही देना चाहता,गावों मे आज भी न नल हैं,न रोडें, न अन्य विकास, फिर किसका हित हो रहा है,जांच का विषय है।