क्षत्रिय संगठित होकर करे समाज सेवा ये कहना है क्षत्रिय महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह जी का । रविवार को बेलहरी गांव की आशीर्वाद गेसट हाउस में महासभा के विस्तार की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें स्वजातीय बंधुओं के साथ ही महासभा के पदाधिकारियों ने समाज हित के कार्यो में क्षत्रियों की अहम भूमिका पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।