Today is 2025/04/06

हरदोई में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल, हुई फायरिंग, एक की मौत, 4 घायल, एसपी मौके पर

 हरदोई में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल, हुई फायरिंग, एक की मौत, 4 घायल, एसपी मौके पर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मार पिटाई हुई है। साथ ही गोलियां भी चली है। घटना में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए, जिनमे से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं एक महिला का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर में अमन और रिजवान के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि देर रात रिजवान अपने साथियों के साथ अमन के घर पहुंच गया। जहां अमन और उसके परिवार की बेरहमी से मारपिटाई की है। इस दौरान गोलियां भी चली है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। इस घटना में अमन के परिवार के 5 लोग घायल हुए। जिनमे अमन और दयावती को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई। घटना के बाद एसपी केशव चंद्र गोस्वामी वे मौके पर पहुंचे हैं।

एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि अमन और रिजवान के बीच पुराना वाद विवाद चल रहा था इसके बाद देर रात रिजवान अमन के घर पहुंचा और जमकर मारपीट की और गोलियां भी चलाई है। मामले में कार्रवाई प्रचलित है।



© Media Writers. All Rights Reserved.