Today is 2025/04/06

मानसून की पहली ही बारिश ने खोल कर रख दी हरदोई नगर पालिका की पोल

 मानसून की पहली ही बारिश ने खोल कर रख दी हरदोई नगर पालिका की पोल 


पहली ही बारिश से शहर में जगह-जगह जल भराव


लोगों के घरों में घुटनों तक भरा पानी एसी कमरों से बाहर ही नहीं निकल रहे जिम्मेदार अधिकारी


जल निगम के ही एक्सिएन के घर में बेड तक भरा पानी


पानी में डूबा नजर आया कमरे में पड़ा बेड, घुटनों तक भरा पानी


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह


 मानसून की पहली ही बारिश ने हरदोई नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है पहली ही बारिश में शहर के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है इतना ही नहीं शहर की आवास विकास कालोनी में बने जल निगम के एक्सीएन के मकान में घुटनों तक पानी भर गया जिससे उनके कमरे में पड़ा बेड भी पानी में डूब गया। शहर के अलग-अलग इलाकों से जल भराव की यह तस्वीरें देखकर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्रेनेज और नालों की सफाई के लिए नगर पालिका जो दावे करती है वो सिर्फ कागजी होती है और जमीनी हकीकत बहुत ही दयनीय है, वहीं लोगों की माने तो नगर पालिका हर वर्ष नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए का गवन करती है जबकि नालों की सफाई नहीं की जाती है जिसका अंदाजा यह तस्वीर देखकर लगाया जा सकता है कि यदि नगर पालिका द्वारा नाली और नालों की सफाई कराई गई होती तो पहले ही बारिश से या जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। 

हरदोई नगर पालिका लगातार दावे करती है कि वह बारिश से पहले ही नालों की सफाई करती है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए निकल गए लेकिन फिर भी शहर में जल भराव की समस्या से छुटकारा नही मिल पाया। पहली ही बारिश ने नगर पालिका के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है वहीं लोगों का कहना है कि नगर पालिका सफाई और जल निकासी के नाम पर सिर्फ पैसों की लूट करने में जुटी हुई है और जिम्मेदारी अधिकारी अपने एसी कमरों से बाहर आकर कुछ भी देखने और समझने को तैयार नहीं है नालों की सफाई तो सिर्फ कागजों पर ही कर दी जाती है जिसका खामियांजा शहर की  जनता को भुगतना पड़ता है यह तस्वीरें शहर के आवास विकास कॉलोनी, नुमाइश चौराहा सहित तमाम आसपास के इलाकों की है जहां पर जल भराव की स्थिति है वहीं लोगों के घरों में बारिश का पानी किस कदर भरा हुआ है यह तस्वीर देखकर आप खुद ही समझ सकते हैं कि नगर पालिका क्या दावे करती है और क्या जमीनी हकीकत है।

© Media Writers. All Rights Reserved.