Today is 2025/04/06

अमरनाथ यात्रा का हरदोई से पहला जत्था निकला,ट्रेन द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु

अमरनाथ यात्रा का हरदोई से पहला जत्था निकला,ट्रेन द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर हरदोई का पहला यात्रा रवाना हो चुका है हरदोई रेलवे स्टेशन से 25 से 26 अमरनाथ यात्री ट्रेन द्वारा बाबा बरसाने के दर्शन के लिए निकल पड़े अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में दर्शन के लिए काफी उत्साह दिखा और रेलवे स्टेशन पर ही बाबा बर्फानी के जयकारे लगाने लगे वर्ष 2004 से लगातार हरदोई से अमरनाथ यात्रियों का यह जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए  जाता है इस बार भी  25 से 26 लोग दर्शन के लिए  शामिल हुए हैं कई दिनों की यात्रा कर यह जत्था वापस हरदोई के लिए रवाना होगा. 

 रेलवे स्टेशन पर अचानक से सभी की निगाहें स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों पर मुड़ गई कारण था कि यह यात्री भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे जब जानकारी हुई तो पता चला कि यह यात्री बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरदोई से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर पहला जत्था निकल चुका है इस जाति में शामिल श्रद्धालु संदीप ब्याला बताते हैं की वह और उनके साथी वर्ष 2004 से लगातार बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहा है शुरुआत में कुछ एक ही श्रद्धालु हुआ करते थे मगर अब इनके साथ भीड़ बढ़ती जा रहे हैं इसी के चलते इस बार भी इनके साथ 25 से 26 लोगों का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा संदीप बताते हैं कि वह हरदोई से ट्रेन द्वारा हरिद्वार पहुंचेंगे जहां पर गंगा स्नान के बाद सीधे जम्मू जाएंगे वहां माता वैष्णो देवी के दर्शन कर अमरनाथ यात्रा पर निकल पड़ेंगे वहां इन सभी के द्वारा भंडारे का आयोजन करने के बाद कई दिनों की यात्रा को पूरी कर वापस हरदोई आ जाएंगे।


© Media Writers. All Rights Reserved.