सिरफिरे नशेड़ी की करतूत आटो चालक को पड़ी भारी,मामूली कहासुनी में आटो चालक की गर्दन पर चाकू से किया वार
सिरफिरे नशेड़ी की करतूत आटो चालक को पड़ी भारी,मामूली कहासुनी में आटो चालक की गर्दन पर चाकू से किया वार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सिरफिरे नशेड़ी की करतूत एक आटो चालक की जान पर आफत बनकर सामने आई है, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलग्राम कस्बे में ही एक आटो चालक और एक नशेड़ी का मामूली विवाद हुआ जिस दौरान नशेड़ी ने आटो चालक की गर्दन पर चाकू से हमला कर आटो चालक की गर्दन को काट दिया जिससे आटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थय केन्द्र लाया गया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं आटो चालक को घायल कर नशेड़ी युवक मौके से फरार हो गया है पुलिस को मामले की सूचना दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।